30+ Best Mood off Shayari in Hindi

mood off shayari

जीते थे हम भी कभी शान से,
महक उठी थी जिंदगी किसी के नाम से
मगर फिर गुजरे उस मुकाम से,
कि नफरत सी हो गई मोहब्बत के नाम से.

जब जिस्म ही चाहिए तो तुम नहीं पूरा शहर पड़ा है
रूह से मोहब्बत है शायद, इसलिए ये दिल सिर्फ तुम्हारे पीछे पड़ा है.

सारे जमाने में बट गया था वक्त उसका
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने आएं.

मुझे पाने की जिद तू न कर
किसी कि छोड़ी हुई मोहब्बत हूं मैं.

कब्र पर मेरी वो रोने आई है
मुझसे मोहब्बत है ये कहने आई है
जब जिंदा था तो रुलाया बहुत था
अब सो रहा हूँ तो जगाने आई हैं.

mood off shayari

गलत फहमी इस क़दर थी मैने कहा रुको,
मत जाओ, उसने सुना रुको मत, जाओ.

बड़ा वफादार था यार मेरा
मेरे अलावा भी उसने बहुतों का ख्याल रखा.

तरसे जो बरसो एक गुलाब के खातिर
कब्र पर गुलदस्ते हजार मिले
जीते जी मिला एक यार तक नहीं
सांसे थमी तो पूरे जहां से दिलदार मिलें.

किसी ने बड़े कमाल की बात कही है
कि बदन मेरा मिट्टी का सांसे उधार है
घमंड करूं किस बात का यहां हम सब
तो किरायेदार हैं.

अब तो चांद ने भी सवाल पूछा मुझसे ग़ालिब
कहां गया वो शख्स जिसकी बराबरी तुम
मुझसे करते थे.

mood off shayari

प्रेम सरेआम नहीं बस अहसास होना चाहिए
हम उन्हें चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए.

mood off shayari in hindi

हमसे ताल्लुक रखोगे तो तबियत अच्छी रहेगी
हम वो हकीम हैं जो लफ्जों से इलाज करते हैं.

बहुत दिनों से हिचकी नहीं आई
भूलने वाले तेरी तबियत तो ठीक हैं न.

कैसे भूल जाऊं मैं उसे
मेरे नाम में भी उसके नाम के दो अक्षर आते हैं.

तूने तो सिर्फ इग्नोर किया था डार्लिंग
मैं तो भूल ही गया कि तू है कौन.

डर इस बात का नहीं कि तुम मिल नहीं पाओगे
बात बस इतनी सी है कि हम भूल नहीं पाएंगे.

mood off shayari

हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया लोगों ने.

नफरत उसे मेरे एक लहजे में समझ आ गई
मोहब्बत उसे हजार लहजे में भी समझ न आई.

सब सो गए अपने अपने दिल का हाल सुनाकर
कोई तो होता जो पूछता तुम क्यों नहीं सोए.

परवाह तेरी ही करते है
वरना फिकर तो हम खुद की भी नहीं करते.

कोई समा है कोई परवाना है
कोई आशिक है कोई दीवाना है
सब खेलते है दिल ❤️ के साथ
मोहब्बत तो बस एक बहाना हैं.

ये जिंदगी के किस मोड़ पर मिले हो तुम
न तुम्हे खो सकते है न तुम्हारे हो सकते हैं.

शौक ही नहीं रहा कि अब मैं खुद को साबित करूं
अब तो आप जो समझ लें बस वहीं हूं मैं.

जुर्म ये दोबारा किया जाएगा छत से फिर इशारा किया जाएगा अगले जन्म आऊंगा फिर ये सोचकर शायद तुम्हे इस बार हमारा किया जाएगा.

mood off shayari

याद करते हैं तुम्हे तनहाई में
दिल डूबा हैं ग़मो की गहराइयों में
मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में
हम मिलेंगे तुम्हें तुम्हारी परछाईं में.

मेरी एक ही जान हैं
वो भी मेरी वजह से परेशान हैं.

जानते हुए भी अनजान बनते हो
इस तरह मुझे परेशान करते हो
पूछते हो क्या पसंद है तुम्हें
जवाब खुद और फिर भी सवाल करते हो.

बहुत बोलने वाला इंसान अगर खामोश हो जाए
तो समझ लेना चोट बहुत गहरी लगी है.

मत करो गैरों जैसा सुलूक
हम वहीं है जिसे तुम कभी जान कहते थे.

कभी ये मत सोचना कि याद नहीं करते हम
सुबह का पहला और रात का आखरी ख्याल हो तुम.

mood off shayari 2 line

तुझे पाने की अगर कोई कीमत होती न
तो मैं खुद को बेचकर भी तुझे पा लेता.

अकेले हम भी शामिल नहीं है हम इस जुर्म में
नजरे जब भी मिली थी मुस्कुराए तुम भी थी.

mood off shayari

सब कुछ नहीं मिलता जिंदगी में
कुछ चीजें मुस्कुराते हुए छोड़ देना चाहिए.

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत हैं
सच कहीं उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है.

दुनिया में हर वो शख्स अकेला हैं
जिसने सच्चे दिल से किसी को चाहा हैं.

तमन्नाओं से खेल रहा है दिल
जीत मुमकिन सी नहीं और हार मंजूर नहीं.

mood off shayari in hindi

mood off shayari 2 line

mood off shayari copy paste

Also Read This👇

Sad Shayari in Urdu

mood off shayari

mood off shayari in hindi

mood off hindi shayari

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top